गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा गांव में बुधवार को भारी बारिश के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी. हालांकि मजदूर की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
घटना के बाबत बताया जाता है कि उक्त मजदूर बारिश से बचने के लिए बदडीहा निवासी दिनेश विश्वकर्मा के घर के बाहर खड़ा था. इस बीच वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आजसू नेता संजय साहू, संतोष विश्वकर्मा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इस बीच वहां से गुजर रहे पीरटांड़ के पालगंज निवासी बिरजू की नजर मृतक पर पड़ी. उसने मृतक की पहचान पालगंज निवासी लाटो साव के रूप में की. पहचान करने के बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी.
परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी थाना प्रभारी बीएन सिन्हा और बीडीओ को दी गयी. बाद में परिजन मृतक का शव लेकर घर चले गये.