13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ चौक से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

प्रशासनिक कार्रवाई : एसडीओ रवि शंकर विद्यार्थी ने किया घटनास्थल का मुआयना जमुआ : जमुआ चौक पर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद पुलिस पर पथराव की सूचना पर मंगलवार की शाम को खोरीमहुआ एसडीओ रवि शंकर विद्यार्थी जमुआ पहुंचे. श्री विद्यार्थी ने घटनास्थल का मुआयना किया और पदाधिकारियों के साथ थाना में […]

प्रशासनिक कार्रवाई : एसडीओ रवि शंकर विद्यार्थी ने किया घटनास्थल का मुआयना
जमुआ : जमुआ चौक पर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद पुलिस पर पथराव की सूचना पर मंगलवार की शाम को खोरीमहुआ एसडीओ रवि शंकर विद्यार्थी जमुआ पहुंचे. श्री विद्यार्थी ने घटनास्थल का मुआयना किया और पदाधिकारियों के साथ थाना में बैठक की.
बैठक के बाद एसडीओ श्री विद्यार्थी ने जमुआ सीओ अलोकवर्ण केशरी व बीडीओ तेज कुमार हस्सा को जमुआ चौक से अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी कर दिया. कहा कि चौक पर अतिक्रमण नहीं रहे इसके लिये आवश्यक कार्रवाई की जाये. चौक पर अवैध रूप से लगाये गये झोपड़ी, पान दुकान, ठेला, फल दुकान को हटाया जाये. चौक पर कोई भी वाहन बेवजह खड़ा न हो. जो भी इस कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करे उसपर कानूनी कार्रवाई भी की जाये.
श्री विद्यार्थी ने कहा की बुधवार से ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में लोग सहयोग करे. उन्होंने बताया कि पुलिस पर पथराव करनेवालों को चिह्न्ति कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
जमुआ : बताया जाता है कि जमुआ चौक पर बेतरतीब तरीके से लगे ठेला लगाने और अतिक्रमण के कारण दुर्घटना घटी है. थाना क्षेत्र के दुम्मा निवासी रंजीत कुमार वर्मा बाइक पर पत्नी अनीश देवी व दो बच्चों का इलाज करने जमुआ अस्पताल जा रहे थे.
जमुआ चौक पर बेतरतीब तरीके से खड़े फल लदे ठेले से रंजीत की बाइक की टक्कर हो गयी.
टक्कर लगते ही रंजीत का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पलट गयी. इस बीच वहां से गुजर रहे हाइवा ने अनिशा को कुचल दिया. घटना में दोनों बच्चों को खरोंच तक नहीं आयी. घटना के बाद हाइवा का चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें