Advertisement
तीन दिनों से गायब युवक सरिया में मिला
गावां : गावां थाना क्षेत्र स्थित ढाब-पिहरा पथ से तीन दिन पूर्व गायब पिहरा पूर्वी पंचायत का मानपुर निवासी मन्न कुमार सोमवार को नाटकीय ढंग से हजारीबाग रेलवे स्टेशन(सरिया) में मिला. मन्नु ने खुद के अपहरण की बात बतायी है. मन्नु (पिता बाबूलाल साव) शनिवार को घर से डॉक्टर के यहां जाने की बात कह […]
गावां : गावां थाना क्षेत्र स्थित ढाब-पिहरा पथ से तीन दिन पूर्व गायब पिहरा पूर्वी पंचायत का मानपुर निवासी मन्न कुमार सोमवार को नाटकीय ढंग से हजारीबाग रेलवे स्टेशन(सरिया) में मिला. मन्नु ने खुद के अपहरण की बात बतायी है. मन्नु (पिता बाबूलाल साव) शनिवार को घर से डॉक्टर के यहां जाने की बात कह कर कोडरमा के लिए निकला, इसके बाद वह नहीं लौटा. घर वालों को लगा कि वह ससुराल में रुक गया होगा.
रविवार की शाम नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की. सोमवार को ढाब-पिहरा पथ स्थित बारडीह गांव के पास सड़क के किनारे उसकी बाइक (जेएच 11 एल/2278) लावारिस हालत में पड़ी मिली. इसके बाद गावां थाना जाकर परिजनों ने शिकायत की. कुछ ही देर बाद पता चला कि मन्नु सरिया रेलवे स्टेशन के पास है जहां से उसके परिजन उसे घर ले आये.
क्या कहता है मन्नु : मन्नु ने पत्रकारों को बताया कि वह घर से शनिवार को तिलैया जाने के लिए निकला. बाराडीह गांव से आगे घाटी के पास सुबह नौ बजे एक व्यक्ति सड़क पर आकर बाइक को रोकने का ईशारा किया. रुकते ही दो लोग आये और गाड़ी की चाभी ले ली और उसे खींचकर सड़क के किनारे जंगल में ले गये. शनिवार व रविवार को पूरी रात अपने साथ ले कर चलते रहे.
रविवार को भागने का प्रयास किया, लेकिन उनलोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद पैर के दोनों तलवों में ब्लेड मार कर जख्मी कर दिया. मन्नु ने बताया कि एक युवक पहले से अपराधियों की गिरफ्त में था. रविवार को देर रात वे लोग आपस में बात कर रहे थे कि टिकट बन गया है. सुबह ट्रेन से जाना है. सोमवार की अहले सुबह तीन बजे वे लोग अपना बैग आदि ठीक करने लगे तभी मौका पाकर वह वहां से भाग निकला.
सुबह होने तक एक खाई में छुपा रहा. बाद में वह सरिया पहुंचा व एक दुकानदार से मोबाइल मांग कर घरवालों से बात की. सूचना पाकर उसके परिजन सरिया पहुंचे व उसे अपने साथ घर ले आये. इधर घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement