गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बगजोबरा गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों ने एक युवक की बच्च चोर समझ कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों के हाथों पीटा युवक खुद को बिहार के पूर्णिया निवासी दीपक मरांडी बता रहा है.
बताया जाता है कि बुधवार की रात को उक्त युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. इस बीच लोगों की नजर उक्त युवक पर पड़ी. लोगों ने युवक को बच्चा चोर समझ लिया और पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी.
इस बीच मामले की जानकारी थाना प्रभारी बीएन सिन्हा को लगी. उन्होंने तुरंत ही गश्ती दल को उक्त गांव की ओर भेजा. भीड़ के चंगुल से युवक को निकाला गया. थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीणों ने जिस युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है उससे पूछताछ की जा रही है.