गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के मंगरोडीह गांव में बम मिलने की खबर से अफरा–तफरी मच गयी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने अनि बीके सिंह को भेजा और पुलिस ने उक्त बम को जब्त कर लिया.
और जांच की तो उक्त बम पटाखा निकला. इस संदर्भ में मंगरोडीह के मुखिया साढू ठाकुर ने बताया कि दशहरा को देखते हुए स्थानीय लोग रात को पहरा दे रहे हैं. बुधवार की रात को भी लोग पहरा दे रहे थे.
इस बीच मध्य रात्रि को कुछ अज्ञात लोग गांव पहुंचे. चोरी की नियत से सरजू यादव के घर में घुसने का प्रयास शुरू किया. पहरा दे रहे लोगों को इसकी भनक लगी तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. ग्रामीणों को आता देख चोर भाग खड़े हुए. सुबह ग्रामीणों ने देखा कि गांव के टांड़ में एक साइकिल रखी है.
साइकिल में एक झोला लटका हुआ था, जिसमें बम था. गांव पहुंचे अनि बीके सिंह ने जब थैला में रखे विस्फोटक कि जांच की तो उक्त विस्फोटक पटाखा निकला. पुलिस ने पटाखा को पानी में डाल दिया और अपने साथ थाना ले गयी. मामले पर पुलिस ने कहा कि कौन लोग गांव पहुंचे थे, इसकी जांच की जा रही है.