अभिभावकों ने लगाया विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह स्थित गिरिडीह कोलियरी उच्च विद्यालय में गुरुवार को आयरन की गोली खाने से स्कूल की दो बच्चियां बेहोश हो गयी. बताया जाता है कि प्रत्येक विद्यालय में छात्राओं को आयरन की गोली दी जानी है.
इसी के तहत गुरुवार को विद्यालय की बच्चियों को आयरन की गोली दी जा रही थी. शिक्षिका पुष्पा ने भी दसवीं की छात्र काजल कुमारी पिता रामचंद्र हाड़ी व दीपा कुमारी पिता मोहन दास को आयरन की गोली दी.
विद्यालय की अन्य छात्राओं का कहना है कि दीपा व काजल आयरन की गोली खाना नहीं चाहती थी. इसके बावजूद शिक्षिका ने जबरन गोली खिलायी. गोली खाते ही दोनों छात्राएं बेहोश होकर गिर गयी. विद्यालय प्रबंधन ने इलाज कराने के बजाय दोनों छात्राओं को घर भेजने का प्रयास शुरू कर दिया.
अन्य छात्राओं ने बेहोश काजल व दीपा को उसके घर लाया. दोनों के घर आते ही परिजन परेशान हो गये. किसी तरह दोनों छात्राओं को सदर अस्पताल लाया गया. पीड़ित छात्र काजल के पिता रूपचंद हाड़ी का कहना है कि विद्यालय के प्राचार्य सीएम प्रसाद ने जानबूझ कर इस तरह की लापरवाही की है. इलाज कराने के बजाय बच्चियों को उसी हालत में छोड़ दिया गया था.