13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाली में भात लेकर बच्चे पहुंचे ब्लॉक

उमवि नावाडीह टू : घटिया एमडीएम के खिलाफ नौनिहालों ने खोला मोरचा एमडीएम में दिया जाता है नमक-भात एक शिक्षक शराब पीकर आते हैं स्कूल बीइइओ से फरियाद अनसुनी रही पीरटांड़ : जिस समय नौनिहालों को कक्षा में होना चाहिए उस समय वे पैदल ही थाली में भात लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गये. उमवि नावाडीह-टू […]

उमवि नावाडीह टू : घटिया एमडीएम के खिलाफ नौनिहालों ने खोला मोरचा
एमडीएम में दिया जाता है नमक-भात
एक शिक्षक शराब पीकर आते हैं स्कूल
बीइइओ से फरियाद अनसुनी रही
पीरटांड़ : जिस समय नौनिहालों को कक्षा में होना चाहिए उस समय वे पैदल ही थाली में भात लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गये. उमवि नावाडीह-टू के ये बच्चे विद्यालय में दिये जा रहे घटिया मध्याह्न भोजन को ले नाराज थे. उन्हें कुछ दिनों से नमक-भात दिया जाता है. मंगलवार को प्रखंड की चिरकी पंचायत के उमवि नावाडीह टू के बच्चों ने मोरचा खोल दिया. हाथ में भात से भरी थाली लेकर बच्चे पैदल ही प्रखंड कार्यालय पहुंचे और पीरटांड़ के सीओ व बीपीओ को भोजन की गुणवत्ता दिखायी.
एमडीएम में लापरवाही : प्रखंड कार्यालय पहुंचे बच्चों ने विद्यालय की कुव्यवस्था पर नाराजगी जतायी. वे इससे भी नाराज थे कि शिक्षक शराब पीकर विद्यालय आते हैं. भोजन जैसे-तैसे बना कर दिया जाता है. इसकी शिकायत बीइइओ से भी की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ऐसे में प्रदर्शन करना उनकी मजबूरी हो गयी. बच्चों ने अधिकारियों को यह भी बताया कि विद्यालय के एक शिक्षक हमेशा शराब के नशे में विद्यालय आते हैं. विद्यालय का विकास कार्य भी रुका हुआ है. बच्चों के साथ आये अभिभावकों ने कहा कि इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो सड़क जाम की जायेगी. इस दौरान बच्चों के साथ ग्रामीण जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, रोहित महतो, श्याम लाल महतो, सहदेव महतो उपस्थित थे. इस मामले को लेकर लोगों ने लिखित आवेदन भी दिया.
जांच कर होगी कार्रवाई: बीइइओ
इस संदर्भ में पीरटांड़ के बीइइओ भूपेंद्रनाथ सिंह चौधरी ने बताया कि मंगलवार को वे जिला की बैठक में गिरिडीह में थे. दूरभाष के द्वारा उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है. बुधवार को वे मामले की जांच करने विद्यालय जायेंगे और उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें