छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज मुख्य सड़क पर देवाटांड़ के पास घटी घटना
बेंगाबाद : छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज मुख्य सड़क पर देवाटांड़ गांव के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी, वहीं दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मानजोरी गांव निवासी कुदारी साव का पुत्र संतोष (25) मोटरसाइकिल से दो बच्चों और साढ़ शनिचार साव के साथ ससुराल नवडीहा ओपी क्षेत्र के उखरसाल देवाटांड़ गांव जा रहा था.
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी. दूसरी बाइक पर देवरी थाना क्षेत्र के जमडीहा निवासी दशरथ राय (25 वर्ष) और अधीर राय (12 वर्ष) सवार थे. घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को बेंगाबाद के क्लनिक में भरती कराया, जहां स्थिति गंभीर देख उन्हें गिरिडीह रेफर कर दिया गया. इस दौरान दशरथ ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं संतोष की मौत इलाज के दौरान हो गयी. शनिचर साव और संतोष के छह वर्षीय पुत्र गुड्डू की हालत गंभीर बनी हुई है.
बाइक पर सवार उसकी बेटी को आंशिक चोट लगी थी, जिसका प्राथमिक उपचार कराकर परिजन घर ले गये. वहीं अधीर को भी उसके परिजन घर ले गये. संतोष की मौत पर मानजोरी गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.