Advertisement
बीपीएल उपभोक्ता की मौत के बाद नहीं होगा नाम ट्रांसफर
बीपीएल परिवार को गैस कनेक्शन में एक ही बार मिलेगा योजना का लाभ गिरिडीह : केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बीपीएल-एलपीजी योजना के तहत यदि किसी बीपीएल उपभोक्ता की मौत हो जाती है तो परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर इस कनेक्शन को ट्रांसफार नहीं किया जा सकता है. जबकि सामान्य […]
बीपीएल परिवार को गैस कनेक्शन में एक ही बार मिलेगा योजना का लाभ
गिरिडीह : केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बीपीएल-एलपीजी योजना के तहत यदि किसी बीपीएल उपभोक्ता की मौत हो जाती है तो परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर इस कनेक्शन को ट्रांसफार नहीं किया जा सकता है. जबकि सामान्य वर्ग के उपभोक्ताओं में नाम ट्रांसफर किये जाने का प्रावधान है.
बीपीएल को कनेक्शन लेने पर 1600 रुपये की छूट : बीपीएल परिवारों को डीबीटीएल योजना के साथ जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा रियायती दर पर घरेलू गैस उपलब्ध कराना था, जिसमें लगभग 16 सौ रुपये गरीब परिवारों को छूट दी जानी थी. इस योजना के तहत बीपीएल परिवार को मात्र एक ही सिलिंडर उपलब्ध कराया जायेगा.
काफी कम परिवारों ने उठाया लाभ : एजेंसियों के अनुसार इस योजना की शुरुआत 26 जनवरी से की गयी थी, 31 मार्च को यह योजना खत्म हो चुकी है, लेकिन सही ढंग से जानकारी नहीं होने की वजह से कम परिवारों ने ही इसका लाभ उठाया. अभी भी काफी परिवार कनेक्शन के लिए चक्कर लगा रहे हैं.
एजेंसी मालिकों ने नहीं दिखायी रुचि
गैस एजेंसी मालिकों द्वारा बीपीएल परिवारों को सामान्य सिलिंडर की प्रक्रिया पूरा करने की सलाह दी जा रही है. गैस एजेंसियों के संचालकों की मानें तो बीपीएल कनेक्शन पर उन्हें किसी तरह का अतिरिक्त फायदा नहीं है, जिसके चलते काफी एजेंसी मालिक इसमें रुचि नहीं दिखाते हैं. जिला में हजारों बीपीएल परिवार हैं, लेकिन जबकि गिनती के ही परिवारों ने इस योजना के तहत कनेक्शन लिया है.
नाम ट्रांसफर कराने में परेशानी
गैस एजेंसियों के कार्यालय में जेनरल कैटेगरी का नाम ट्रांसफर कराने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई एजेंसियों के लोग तो परिवार के दूसरे सदस्य के नाम पर कनेक्शन ट्रांसफर करने से साफ इनकार कर देते हैं, जब उन्हें नियम का हवाला दिया जाता है तो वे तैयार होते हैं. गैस कार्यालयों में किस तरह की चार्ट या तालिका उपलब्ध नहीं है जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement