13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जनसेवक समेत 22 पंस का वेतन बंद

गिरिडीह : मंगलवार को सदर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित साप्ताहिक बैठक में बीडीओ उत्तम प्रसाद ने विकास योजनाओं की समीक्षा की.बीडीओ ने राशन कार्ड की समीक्षा करते हुए दायित्व के प्रति लापरवाह रहे दो जनसेवक क्रमश: रंजीत कुमार यादव व केके नीलम का वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया, वहीं 22 पंचायत […]

गिरिडीह : मंगलवार को सदर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित साप्ताहिक बैठक में बीडीओ उत्तम प्रसाद ने विकास योजनाओं की समीक्षा की.बीडीओ ने राशन कार्ड की समीक्षा करते हुए दायित्व के प्रति लापरवाह रहे दो जनसेवक क्रमश: रंजीत कुमार यादव केके नीलम का वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया, वहीं 22 पंचायत सचिव का भी वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है.

इनमें से प्रमुख रूप से बैजनाथ प्रसाद वर्मा, लालजीत धोबी, प्रभु हाजरा, अजरुन राउत, केदार बैठा, रामजी यादव, नकुल चंद्र मिश्र, गिरधारी महतो, महेंद्र कुम्हार, रामशरण यादव, पतरस संजय सिंह, परमेश्वर मुमरू, बोधी यादव, देवजन मरांडी, अजरुन यादव, सहदेव यादव, अमिर लाल बैठा, कमलेश्वर तिवारी, छेदी महतो, नुनूलाल रविदास, नर्मदेश्वर राय महेश्वर राय शामिल है.

इसके अलावा बीडीओ ने मासिक प्रगति प्रतिवेदन जमा नहीं करने के आरोप में 39 मुखिया को शॉ कोज किया है. बीडीओ ने कहा कि संबंधित पंचायत सचिवों ने मासिक प्रगति प्रतिवेदन को आज की बैठक में जमा नहीं किया. इसलिए तेलोडीह पिंडाटांड़ पंचायत को छोड़ कर शेष पंचायत सचिव का वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

बीडीओ ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का नाम मूल बीपीएल सूची अतिरिक्त बीपीएल सूची में है तो उसका नाम एक सूची से हटेगा. बैठक में बीडीओ ने समय पर मासिक प्रगति प्रतिवेदन जमा नहीं करने पर कई पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार भी लगायी और कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी.

कहा कि कार्य में अगर इसी प्रकार कोताही बरती गयी तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है. बैठक में जेएसएस राजेश पाठक बीपीओ हीरो महतो समेत कई पंचायत सचिव भी मौजूद थे. इधर, बीडीओ के कड़े तेवर से पंचायत सचिवों में हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें