गिरिडीह. नगर पर्षद बोर्ड की एक बैठक शनिवार को नप अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में टोल टैक्स वसूली की निविदा को रद्द करने का अहम निर्णय लिया गया. साथ ही साथ जन समस्याओं को दूर करने से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक की बाबत जानकारी देते हुए नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों से जबरन टोल टैक्स की वसूली की जा रही थी. यह शिकायत उन्हें लगातार मिल रही थी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह कोलियरी के ट्रकों व लोकल वाहनों से जबरन टोल टैक्स लिया जा रहा था. चूंकि इसके कारण शहरी क्षेत्र का अमन-चैन बिगड़ने का खतरा बना हुआ था, लिहाजा आज नप बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से टोल-टैक्स वसूली की निविदा रद्द कर दी गयी. उन्होंने कहा कि नये सिरे से निविदा निकालने हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में पांच वार्ड पार्षद समेत नप के दो अधिकारी भी शामिल रहेंगे. यह कमेटी टोल टैक्स के बाबत सरकार की नियमावली की बारीकियों का अध्ययन कर अपना रिपोर्ट देंगे. तत्पश्चात सरकार की नियमावली के तहत ही पुन: निविदा निकाली जायेगी. इस मामले में अधिवक्ता से भी विचार प्राप्त किये जायेंगे. जहां तक संवेदक के पैसा का सवाल है तो वह अब तक किये गये टोल टैक्स वसूली का हिसाब दें, उन्हें बकाया रकम भुगतान कर दिया जायेगा.
फोकस में अमन-चैन : श्री यादव ने कहा कि शहर में अमन-चैन को बरकरार रखना नप का उद्देश्य है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गलत कार्य पर अंकुश लगाने के कारण ही मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. कहा कि अगर कोई नप को बदनाम करने की कोशिश करेगा तो वह बरदाश्त नहीं की जायेगी. श्री यादव ने कहा कि बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि नक्शा पास कराने से संबंधित लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही पंद्रह दिनों में नया नक्शा पास किया जायेगा. बताया कि नप में विवाह निबंधन लागू हो गया है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नप को जल कर वसूलने का जिम्मा सौंपा गया है. लेकिन इसके संचालन हेतु फंड की जरूरत है, वह नहीं मिल रहा था.
वहीं शहर के लोग जल कर नहीं देना चाहते हैं. इससे परेशानी हो रही है. कहा कि सरकार अगर मार्च माह तक इस पर ध्यान नहीं देती है तो कर वसूली की जिम्मेवारी पीएचइडी को सौंप देंगे. बैठक में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, मानदेय का भुगतान करने व बाइक स्टैंड के लिए स्थल चयनित समेत कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में नप अध्यक्ष श्री यादव के अलावे कार्यपालक पदाधिकारी श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष राकेश मोदी, वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता, कुमारी संगीता, सीमा देवी, पूनम वर्णवाल, पुष्पा देवी, सुमित कुमार, शिवम आजाद, सेफ अली गुड्डू, नीलम झा, बिजेंद्र यादव, मो. नौशाद, फिरदोश प्रवीण, मो. असदउल्लाह, युसुफ अंसारी, अंजु देवी, एइ कोशलेश यादव समेत अन्य उपस्थित थे.