Advertisement
तीन सोलर प्लेट के साथ तीन गिरफ्तार
राजधनवार : धनवार थाना के वरीय प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप पॉल कच्छप के नेतृत्व में धनवार पुलिस ने मंगलवार की रात को थाना क्षेत्र के चिगुवाडीह व चुंजखो में छापेमारी कर चोरी की तीन सोलर प्लेट के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इस क्रम में पुलिस ने चिगुवाडीह से मो सलीम […]
राजधनवार : धनवार थाना के वरीय प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप पॉल कच्छप के नेतृत्व में धनवार पुलिस ने मंगलवार की रात को थाना क्षेत्र के चिगुवाडीह व चुंजखो में छापेमारी कर चोरी की तीन सोलर प्लेट के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इस क्रम में पुलिस ने चिगुवाडीह से मो सलीम पिता सोबराती मियां व मो सिराज पिता महबूब अंसारी तथा चुंजखो से मो इम्तियाज पिता अयूब मियां को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर सोलर प्लेट की चोरी करने वाले गिरोह के उद्भेदन में जुट गयी है.
प्रशिक्षु डीएसपी श्री कच्छप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात को चिगुवाडीह में मो सलीम व मो सिराज के घर छापेमारी की गयी. दोनों के घरों से एक-एक सोलर प्लेट बरामद हुआ. प्लेट के पीछे स्टीकर में प्रखंड अथवा पंचायत कार्यालय में उनके उपयोग होने की बात भी अंकित है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उन्हीं की निशानदेही पर चुंजखो में बुधवार की सुबह छापेमारी कर एक सोलर प्लेट के साथ मो इम्तियाज को भी गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में सोलर प्लेट की चोरी मामले को लेकर पुलिस को कई अहम सुराग मिला है. हालांकि गैंग के उद्भेदन मामले में पुलिस असमर्थता जता रही है.
इन जगहों से हुई है सोलर प्लेट की चोरी : बताते चलें कि पिछले दो माह के अंदर पचरूखी पंचायत भवन से चार, जरीसिंगा पंचायत भवन से दो, ब्लॉक भवन से दो, अरखांगों से दो समेत करगाली व मकडीहा के पंचायत भवन से तथा घोड़थंभा एयर टेल टावर से छह सोलर प्लेट की चोरी हो चुकी है.
कई मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. हालांकि संबंधित पंचायत के मुखियाओं से अपने-अपने पंचायत भवनों से चोरी गये सोलर प्लेट का नंबर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. छापेमारी अभियान में धनवार थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, अनि अयोध्या प्रसाद तथा राउत कुमार सहित थाना के पुलिस जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement