13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपट हो रही है पढ़ाई

पीरटांड़ : प्रखंड के मध्य विद्यालय हरलाडीह एक ऐसा स्कूल है जहां एक साथ कई काम हो रहे हैं. यह पहले मध्य विद्यालय था, जिसे बाद में उच्च विद्यालय बनाया गया. इसके बाद यहां संकुल का काम भी निष्पादित किया जाने लगा. वहीं पिछले कई साल से इस विद्यालय भवन का इस्तेमाल पुलिस पिकेट के […]

पीरटांड़ : प्रखंड के मध्य विद्यालय हरलाडीह एक ऐसा स्कूल है जहां एक साथ कई काम हो रहे हैं. यह पहले मध्य विद्यालय था, जिसे बाद में उच्च विद्यालय बनाया गया. इसके बाद यहां संकुल का काम भी निष्पादित किया जाने लगा. वहीं पिछले कई साल से इस विद्यालय भवन का इस्तेमाल पुलिस पिकेट के रूप में किया जा रहा है.
इस विद्यालय में मवि के 562 एवं उच्च विद्यालय के करीब 625 विद्यार्थी हैं. यहां कक्षा एक से दस तक की पढ़ाई हो रही है. भवन के अभाव में बच्चे विद्यालय आकर लौट जाते हैं.
जगह की कमी के कारण बच्चे सुबह आठ बजे से ही पहुंचने लगते हैं. उच्च विद्यालय के छात्रों को पढ़ाने के लिए आज तक अगल से भवन नहीं बन सका है. जहां बच्चों के पढ़ने के लिए भवन बनाया जाना था उस जगह पुलिस पिकेट बनाया जा रहा है. वहीं मध्य विद्यालय के छत पर भी दिन व रात पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. इससे पढ़ने के दौरान बच्चे असहज महसूस करते हैं.
ग्रामीण जीतन राय, दीपक सिंह, तांती राय, बबलू कुमार, राधेश्याम, रजनीकांत मंडल, जगदीश सोरेन आदि ने बताया कि हरलाडीह विद्यालय से पुलिस पिकेट हटाया जाये या फिर विद्यालय के लिए अलग जगह की व्यवस्था की जाये. उच्च विद्यालय में तीन व मवि में आठ पारा शिक्षक हैं.
मवि के लिए दस कमरे हैं. फिर भी बच्चों की संख्या की तुलना में यह कम है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां से पुलिस पिकेट को हटाने के लिए कई बार आंदोलन भी किया गया है, बावजूद आज तक कोई लाभ नहीं हुआ. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस दिशा में पहल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें