Advertisement
माओवादियों के बंद का मिलाजुला असर
गिरिडीह : माओवादियों द्वारा गुरुवार को आहूत एक दिवसीय झारखंड बंद का मिला-जुला असर देखा गया. बंद के दौरान जहां एक ओर शहर का जन-जीवन सामान्य रहा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इसका आंशिक असर देखा गया. बंद के मद्देनजर बस स्टैंड पर लंबी दूरी की वाहनें खड़ी रही. जबकि छोटे वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. […]
गिरिडीह : माओवादियों द्वारा गुरुवार को आहूत एक दिवसीय झारखंड बंद का मिला-जुला असर देखा गया. बंद के दौरान जहां एक ओर शहर का जन-जीवन सामान्य रहा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इसका आंशिक असर देखा गया. बंद के मद्देनजर बस स्टैंड पर लंबी दूरी की वाहनें खड़ी रही.
जबकि छोटे वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार बंद का आंशिक असर रहा. प्रखंड के कई बैंकों में ताला लटका था. जबकि दुकानें अन्य दिनों की भांति खुली थी. देवरी प्रतिनिधि के अनुसार देवरी प्रखंड क्षेत्र में भी बंद असरदार रहा. बंद के मद्देनजर लंबी दूरी की वाहनें नहीं चली.
सड़कों पर इक्के-दुक्के वाहन ही नजर आये. चतरो बाजार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ताला लटका रहा. बाजार में सिर्फ फुटकर विक्रेता ही नजर आये. बंदी को देखते हुए देवरी एवं भेलवाघाटी पुलिस भी सतर्क दिखी.
डुमरी : नक्सलियों के बंद का डुमरी प्रखंड में गुरुवार को आंशिक असर देखा गया. लंबी दूरी की बसों को छोड़ कर यातायात सामान्य रहा. डुमरी-बेरमो पथ व डुमरी-गिरिडीह पथ पर अपेक्षाकृत कम वाहन चले.
धनबाद जिला के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में देर रात नक्सलियों द्वारा गोमो जंक्शन और भोलीडीह हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रेक उड़ा दिये जाने के कारण गुरुवार की सुबह तक डुमरी प्रखंड में भी रेल सेवा प्रभावित रही. प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों के साथ ही सभी सरकारी कार्यालय खुले रहे. हालांकि बंदी के मद्देनजर स्थानीय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी.
बगोदर. माओवादियों द्वारा आहूत झारखंड बंद का असर इस इलाके में दिखा. बंद को लेकर विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियां खड़ी रहीं. लंबी दूरी की बसें भी नहीं के बराबर चलीं. बगोदर एसबीआइ बंद रहा. इससे ग्राहक परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement