चित्र परिचय : 19. डुमरी. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने गुरुवार को डाक बंगला परिसर स्थित किसान भवन में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में मुख्य रूप से सिंचाई का मामला छाया रहा. जामतारा पंचायत से पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की कि पंचायत में लघु सिंचाई विभाग की उद्वह सिंचाई योजना की मरम्मति का काम पूरा हुए एक वर्ष से भी ज्यादा समय हो गया है. लेकिन अभी तक यहां से सिंचाई नहीं शुरू हो सकी है. मौके पर उपस्थित लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों व संवेदक को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर जामतारा की उद्वह सिंचाई योजना को चालू करें. विधायक श्री महतो ने कहा कि डुमरी प्रखंड में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे छह बड़े तालाब व छह चेक डैम का निर्माण करायेंगे. इसके लिए लघु सिंचाई विभाग के वरीय अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है. उन्होंने अपने दल के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे पूरे प्रखंड में तालाब व चेक डैम के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करें. ताकि किसान सिंचाई का अधिकतम लाभ उठा सकें. जनता दरबार में कई ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास समेत कुछ निजी मामलों को भी विधायक के समक्ष रखा. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, गौरी शंकर महतो, बरकत अली, राज कुमार पांड़ेय, बैजनाथ महतो, कैलाश चौधरी, डेग नारायण महतो, अजीत माथुर, मनोज सिन्हा, संजय मेहता, संजय वर्मा, पप्पू सेठ, समशुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
झामुमो विधायक ने लगाया जनता दरबार
चित्र परिचय : 19. डुमरी. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने गुरुवार को डाक बंगला परिसर स्थित किसान भवन में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में मुख्य रूप से सिंचाई का मामला छाया रहा. जामतारा पंचायत से पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की कि पंचायत में लघु सिंचाई विभाग की उद्वह सिंचाई योजना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement