नौवां वार्षिक जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
गिरिडीह : गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय नौवें वार्षिक जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के समाजसेवी विनोद कुमार सिन्हा व विशिष्ट अतिथि डॉ विनय कुमार गुप्ता ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
श्री सिन्हा ने गिरिडीह स्टेडियम की अवस्था पर खेद जताते हुए स्टेडियम के विकास में हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया. साथ ही अंतर जिलास्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अंतर जिला प्रतियोगिता के लिए अपने को तैयार रखें. इस दौरान दो दिनों तक डॉ आजाद द्वारा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी थी.
कार्यक्रम में बिरसा मुंडा स्मारक एथलेटिक मीट के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. इसके पूर्व रविवार को 800 मीटर दौड़ (14 वर्ष की बालिका वर्ग) में ललिता कुमारी को प्रथम, ज्योति कुमारी को द्वितीय, सरिता मुमरू को तृतीय, 800 मीटर दौड़ (16 वर्ष की बालिका वर्ग) में रजिया प्रवीण को प्रथम, स्नेहा हांसदा को द्वितीय, निर्मला हांसदा को तृतीय पुरस्कार मिला.
वाद-विवाद प्रतियोगिता(16 वर्ष बालिका वर्ग) में प्रतिभा तिग्गा को प्रथम, रीना हांसदा को द्वितीय, मेबुल बाड़ा को तृतीय, 18 वर्ष के समूह में प्रिया हेंब्रम को प्रथम, कोमल चंद्रा को द्वितीय, रूपा कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. ऊंची कूद (14 वर्ष बालक वर्ग) में संतोष किस्कू, जितेंद्र महतो, सोनू कुमार मरांडी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद(18 वर्ष बालक वर्ग) में सोनू कुमार सिंह, दीपक कुमार महतो, मो फारूख क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.
वहीं 800 मीटर रेस (14 वर्ष के बालक वर्ग) में पवन कुमार सिंह को प्रथम, मनोज मरांडी को द्वितीय, आशुतोष को तृतीय, 800 मीटर के (18 वर्ष बालिका वर्ग) में सुशीला कुमारी को प्रथम, अवंति हांसदा को द्वितीय, ललिता मुमरू को तृतीय पुरस्कार मिला. साथ ही 200 मीटर रेस (12 वर्ष बालक वर्ग) में अजीत कुमार राय को प्रथम, सुमन कुमार को द्वितीय, करमचंद टुडू को तृतीय, बालिका वर्ग में गीता कुमारी को प्रथम, सुष्मिता हांसदा को द्वितीय, अंजली कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला.
मौके पर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, सचिव राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सह सचिव अमित कुमार व सुनील कुमार, संयोजक राजकुमार सिंह, सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार आदि मौजूद थे.