गिरिडीह : नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने रविवार को बस पड़ाव का निरीक्षण किया. इस दौरान नप उपाध्यक्ष राकेश कुमार समेत कई वार्ड पार्षद भी मौजूद थे. श्री यादव ने गिरिडीह बस पड़ाव के मौजूदा स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया. पेयजल समस्या, गंदगी समेत अन्य ज्वलंत समस्याओं के बारे में लोगों से जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि बस पड़ाव का कायाकल्प करने की योजना है. इसके लिए जल्द ही कार्य योजना तैयार कर इसे धरातल पर उतारा जायेगा. श्री यादव ने कहा कि बस पड़ाव में यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी. गंदगी की समस्या दूर की जायेगी. निरीक्षण के दौरान कई लोगों ने ज्वलंत समस्याओं से अध्यक्ष को रू-ब-रू कराया. मौके पर सतीश केडिया, विवेश जालान, गुड्डू यादव आदि उपस्थित थे.