गिरिडीह : झामुमो नेता राजेश यादव पर गुरुवार की देर शाम जानलेवा हमला किया गया है. हमलावर ने राजेश के घर में घुस कर भुजाली से वार कर उसे घायल कर दिया है. राजेश का कहना है कि शाम को वह अपने बरामदे में बैठे थे, तभी अचानक उसके फूफा का दामाद बनियाडीह निवासी सुरेंद्र यादव पहुंचा और भुजाली से उस पर हमला कर दिया.
पारिवारिक विवाद को हमला का कारण बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना के अवर निरीक्षक अशोक सिंह पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. घायल झामुमो नेता का इलाज प्राइवेट नर्सिग होम में चल रहा है. घायल नेता से मिलने झामुमो के जिला सचिव संजय सिंह, सुदीव्य सोनू, अजीत कुमार पप्पू, रॉकी समेत कई लोग पहुंचे. झामुमो ने हमलावर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है.