गिरिडीह. सरकारी पीडीएस व एसएचजी हॉकर्स एसोसिएशन की बैठक दो फरवरी को महासंघ भवन में होगी. उक्त बैठक में महामंत्री अशोक सिंह भी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष पीडीएस डीलरों की समस्या पर चर्चा की जायेगी.
साथ ही एसएचजी को अनुकंपा का लाभ दिलाने, खाद्यान्न पर कैश सब्सिडी ट्रांसफर योजना को लागू करने, डोर स्टेप डिलेवरी आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.