11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक

चित्र परिचय : 29 – बैठक करते माले कार्यकर्ता राजधनवार. धनवार के गुवाखंडर गांव में 13 नंबर जोन के माले कार्यकर्ताओं की बैठक कैलाश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाग ले रहे माले नेता कयूम अंसारी ने गत 16 जनवरी को बगोदर में हुए कार्यक्रम में बसी, गादी […]

चित्र परिचय : 29 – बैठक करते माले कार्यकर्ता राजधनवार. धनवार के गुवाखंडर गांव में 13 नंबर जोन के माले कार्यकर्ताओं की बैठक कैलाश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाग ले रहे माले नेता कयूम अंसारी ने गत 16 जनवरी को बगोदर में हुए कार्यक्रम में बसी, गादी पहरियापर, नौकाडीह, महुवाटांड़, भलुवाई, पहाड़पुर, इटोचांच, हुंडराटांड़, लतबेद, पुरनानगर, चिहुटीमारन व धोबीसिंगा के नये कार्यकर्ताओं व समर्थकों की उत्साहपूर्वक भागीदारी पर खुशी जतायी. बैठक के दौरान चंद्रखो, गिरिडीह और गलवांती पंचायत के कई डीलरों पर राशन कार्ड अपने पास रखने और नाप-तौल में कम चावल वितरण करने का आरोप लगाया गया. तय हुआ कि 27 को गिरिडीह व 28 जनवरी को चंद्रखो पंचायत में जन अदालत लगा कर तथा डीलरों को बुला कर मामले पर चर्चा की जायेगी और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की पहल भी की जायेगी. कयूम अंसारी ने कहा कि सरस्वती पूजा किसी खास जाति धर्म का नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी का त्योहार है. इसमें कोई खलल न हो, इसके लिए हर गांव में ग्राम सभा की जायेगी और पूजा में सहयोग किया जायेगा. बैठक का संचालन सिटन दास ने किया. बैठक में नाजिर मियां, सुभाष यादव, हरिदास, भुनेश्वर दास, महेश्वरी राय, विनोद तुरी, अशोक राय, नंदकिशोर पासवान, अजहर अंसारी, मुबारक अंसारी, हुसैन मियां, मजबून खातून, जसवा देवी, राजू राम, इलियास अंसारी आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें