Advertisement
सिनेमा हॉल के मृत कर्मी के परिजन को मिला मुआवजा
गिरिडीह : नगर थानांतर्गत बरमसिया स्थित सवेरा चित्र मंदिर सिनेमा हॉल के जेनेरेटर ऑपरेटर मोहनलाल विश्वकर्मा की दुर्घटना में हुई मौत के बाद प्रबंधन ने मृत कर्मी के परिजनों को मुआवजा दे दिया है. मुआवजा दिया गया : मुफस्सिल थाना इलाके के गपैय निवासी मोहनलाल की मौत के बाद सोमवार को मुआवजा को लेकर भाकपा […]
गिरिडीह : नगर थानांतर्गत बरमसिया स्थित सवेरा चित्र मंदिर सिनेमा हॉल के जेनेरेटर ऑपरेटर मोहनलाल विश्वकर्मा की दुर्घटना में हुई मौत के बाद प्रबंधन ने मृत कर्मी के परिजनों को मुआवजा दे दिया है.
मुआवजा दिया गया : मुफस्सिल थाना इलाके के गपैय निवासी मोहनलाल की मौत के बाद सोमवार को मुआवजा को लेकर भाकपा माले नेता राजेश यादव, झाविमो के महेश राम, सुरेश मंडल, बरहमोरिया के मुन्ना कुमार समेत कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे. यहां पर मौजूद सिनेमा हॉल के प्रबंधक उमेश पंडा से वार्ता के बाद प्रबंधन ने दाह संस्कार व भरण पोषण के लिए 50 हजार रुपये का भुगतान किया. साथ ही मृतक की विधवा को पेंशन देने की बात तय हुई.
यह भी तय हुआ कि श्रम विभाग तथा अन्य स्तर से मिलने वाले भुगतान को लेकर प्रबंधन पूरा सहयोग करेगा. इस दौरान अन्य लोगों के अलावा मृतक के परिजनों की ओर से गुड्डू मंडल, अजीत विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा समेत मृतक के पुत्र भाई तथा सिनेमा हॉल प्रबंधन की ओर से भी कई लोग मौजूद थे. इधर, समझौता वार्ता संपन्न होने के बाद माले नेता श्री यादव ने करार को यथाशीघ्र लागू करने की मांग की. हॉल के प्रबंधक उमेश पंडा ने मुआवजा दिये जाने की बात कही तथा अन्य लाभ भी जल्द दिये जाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement