Advertisement
लाखों की चोरी
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो में शनिवार की रात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़ कर 26 हजार रुपये नकद व 75 हजार रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. इसके अलावा एक अन्य घर का भी ताला तोड़ा, पर चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. ताला तोड़ कर चोरी की […]
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो में शनिवार की रात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़ कर 26 हजार रुपये नकद व 75 हजार रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. इसके अलावा एक अन्य घर का भी ताला तोड़ा, पर चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा.
ताला तोड़ कर चोरी की : जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने राजू साव के घर पर धावा बोला. घर के सभी सदस्य दरवाजे में ताला लगा कर अपने किसी रिश्तेदार के घर गये थे. चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में रखे बक्से से चोरों ने 20 हजार रुपये नकद व करीब 75 हजार रुपये मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ली. सुबह होने पर घर के पड़ोसी ने राजू साव की पत्नी आशा देवी को फोन से घर का ताला टूटे होने की सूचना दी.
सूचना मिलने पर घर पहुंची तो घर के अंदर के दो कमरों के साथ ही बक्से का ताला भी टूटा हुआ पाया. कमरे के अंदर कपड़ा व अन्य सामान बिखरा हुआ है. इस दौरान पता चला कि 20 हजार रुपये नकद समेत जेवरात गायब है. आशा देवी ने डुमरी थाना में अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
कुलगो में भी वारदात : अपराधियों ने कुलगो के सेवा राम महतो के घर दरवाजा तोड़ कर प्रवेश किया और छह हजार रुपये नकद चोरी कर ली. जब चोर अंदर घुसे, उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे. चोरों की आवाज सुन कर जब गृहस्वामी की नींद टूटी और उन्होंने शोर मचाया तो चोर फरार हो गये.
इसके अलावा चोरों ने राजेश साव के घर का भी ताला तोड़ा, लेकिन वहां चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा. इधर, निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार के एक इलेक्ट्रोनिक्स दुकान से शनिवार की शाम उचक्कों ने दो एलसीडी चोरी कर ली. बताया जाता है कि इसरी चौक स्थित मां गायत्री इलेक्ट्रोनिक्स के मालिक शंभु जायसवाल कल शाम दुकान में अगरबत्ती दिखा रहे थे. इसी दौरान किसी ने दुकान से 28 इंच व 24 इंच का एलजी कंपनी का दो एलसीडी गायब कर दी. दुकान मालिक ने इसकी सूचना निमियाघाट पुलिस को दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement