गिरिडीह. भाकपा माले नेता राजेश यादव ने शनिवार को सदर प्रखंड के अंबाटां़ड, चंदली व गांडेय प्रखंड के जोरासीमर, करमासिंघा, बलकूडीह आदि गांवों का दौरा करते हुए आगामी 16 जनवरी को बगोदर में होने वाली रैली व संकल्प सभा की तैयारी की गयी. इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उनसे बगोदर में महेंद्र सिंह के 10 वें शहादत दिवस में भाग लेने की अपील की गई. श्री यादव ने कहा कि महेंद्र सिंह के रास्ते ही इस राज्य का नवनिर्माण संभव है.
इस राज्य में अब तक बनने वाली किसी भी सरकार की प्राथमिकता सूची में यहां के आम लोग नहीं रहे हैं. जो भी सरकारें बनीं हैं उन्होंने आम जनता, यहां के आदिवासियों-मूलवासियों की उपेक्षा की है, जबकि सभी सरकारों ने समान रूप से कॉरपोरेट घरानों के हाथों राज्य को लूट का चारागाह बनाया है. उक्त बैठकों में श्री यादव के साथ महताब अली मिर्जा, मुन्ना मुर्मू, रूपन टुडु, करमा टुडु, लोरेंस टुडु, जुरगा मुर्मू, एतवारी राना, गुलाब राना, लोगन सोरेन, बगान हांसदा, सिधोर हांसदा, मुंशी हांसदा, गोपिन सोरेन, रमेश हांसदा, सुनील हांसदा, बाबूराम हांसदा समेत अन्य लोग मौजूद थे.