14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भेजा सचिव को पत्र

गिरिडीह. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझुनवाला ने फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव को एक पत्र भेजा है. पत्र में उद्योगों के उत्थान के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लैंड रिकॉर्ड, दाखिल-खारिज व राजस्व भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि […]

गिरिडीह. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझुनवाला ने फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव को एक पत्र भेजा है. पत्र में उद्योगों के उत्थान के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लैंड रिकॉर्ड, दाखिल-खारिज व राजस्व भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में औद्योगिक क्षेत्र काफी सीमित व गिने-चुने हैं. औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाई को प्रदूषण विभाग से कई प्रावधानों में छूट प्राप्त है लेकिन जहां विकसित औद्योगिक क्षेत्र नहीं है वहां आबादी से दूर विकसित औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाइयों को औद्योगिक क्षेत्र के समान छूट मिलनी चाहिए. गिरिडीह में कोयला उत्खनन पर विशेष ध्यान देने और यहां के माइंस को पुनर्जीवित तथा बंद पड़े एशिया के पहले कोक प्लांट को चालू कराने को लेकर प्रयास किया जाना चाहिए. गिरिडीह के भलपहरी जल विद्युत संयत्र को धरातल पर लाने की जरूरत है ताकि झारखंड में बिजली की उपलब्धता बढ़ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें