11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति समिति की बैठक में सौहार्द बनाये रखने की अपील

चित्र परिचय : 23 – शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग पीरटांड़. खुखरा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता खुखरा थाना प्रभारी रंजीत रोशन ने की. बैठक में खुखरा थाना क्षेत्र के मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि […]

चित्र परिचय : 23 – शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग पीरटांड़. खुखरा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता खुखरा थाना प्रभारी रंजीत रोशन ने की. बैठक में खुखरा थाना क्षेत्र के मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें, जो अफवाह फैलाने की कोशिश करे इसकी सूचना थाना को दें. इस दौरान लोगों ने गिरिडीह में हुई घटना की निंदा की और सौहार्द बनाये रखने की बात कही. बैठक में मुखिया इमामुल अली, दीनदयाल सेन, सदाकत अली, रामसागर किस्कू, नरसिंह, सुनैना पाठक, अंबिका राय, तसलीम अंसारी, ममता वर्णवाल, अलीजान अंसारी, पूनम देवी, झुमरी देवी, राजेंद्र मंडल, एएसआइ बच्चन राय आदि मौजूद थे. बैठक में उठा जर्जर सड़क का भी मामला इस दौरान लोगों ने जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की मांग भी पुलिस प्रशासन से की. लोगों ने कहा कि पालगंज से तोपचांची, चिरकी से हरलाडीह होते हुए राजगंज तक की सड़कें काफी जर्जर हो गयी है. आये दिन दुर्घटना होते रहती है. अगर प्रशासन जर्जर सड़कों को बनाना प्रारंभ करती है तो क्षेत्र के लोग सहयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें