तिसरी. तिसरी के बीडीओ मो कयूम अंसारी ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में बैंकिंग कॉरेंसपोंडेंट (बीसी) के साथ एक बैठक की. बीडीओ ने इंदिरा आवास के लाभुकों, मनरेगा मजदूर तथा कक्षा सात से दस के छात्र-छात्राओं का खाता बैंक में खुलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीसी को एक माह में बीस हजार खाता खोलने का निर्देश दिया.
खाता खुलवाने के लिए पांच व छह जनवरी को अग्रवाला उच्च विद्यालय में शिविर लगाया जायेगा. शिविर में इंदिरा आवास के लाभुकों का भी खाता खोला जायेगा. कहा कि जिन मजदूरों का बैंकों में खाता नहीं खुला है, उन सभी के बैंक खाता शिविर में खोल दिया जायेगा. इसके बाद आधार कार्ड से उनके खाते को लिंकेज कर दिया जायेगा. बैठक में बीसी संजय यादव, मोहन मरांडी, उमर फारूख, दीपक वर्णवाल, टहलू दास आदि मौजूद थे.