13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनहित से अधिक पूंजीपतियों पर ध्यान दे रही केंद्र सरकार : रघुनंदन

राजधनवार. सरकारी पेंशनर्स संघ की बैठक शनिवार को पूर्व प्रधानाचार्य ईश्वरी राय की अध्यक्षता में धनवार स्थित उनके आवास पर हुई. इस क्रम में संघ के तमाम सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी गयी. बैठक में भाग ले रहे प्रदेश महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने नये वर्ष में हक के लिए संघ से संघर्ष की […]

राजधनवार. सरकारी पेंशनर्स संघ की बैठक शनिवार को पूर्व प्रधानाचार्य ईश्वरी राय की अध्यक्षता में धनवार स्थित उनके आवास पर हुई. इस क्रम में संघ के तमाम सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी गयी. बैठक में भाग ले रहे प्रदेश महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने नये वर्ष में हक के लिए संघ से संघर्ष की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वर्तमान समय में पूर्व की सरकार के रास्ते चल रही है. सेल, एक्साइज ड्यूटी, खाद्यान्न और उर्वरक पर कैश सब्सिडी या भूमि अधिग्रहण मामले में जनहित से अधिक पूंजीपतियों पर ध्यान दिया जा रहा है. जिला स्तर पर पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर 20 जनवरी को जिला स्तर पर बैठक आहूत की गयी है. हालांकि उन्होंने कहा कि सीएम रघुवर दास एक अनुभवी व सुलझे हुए नेता हैं. इनसे राज्य में बदलाव व बेहतरी की उम्मीद है.इस दौरान पेंशन पुनरीक्षण, प्रोन्नति, 12.5 प्रतिशत गु्रप बीमा, राशि का भुगतान आदि मामलों के निबटारे के लिए उपायुक्त से गुहार लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक को कैलाश पांडेय, यमुना प्रसाद, बालेश्वर राय, अर्जुन सिंह, छत्रधारी महथा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर रामेश्वर पांडेय, नारायण राय, परमेश्वरी राय, शैलजा पांडेय, मथुरा महतो, कैलाशपति पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें