13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-फिल्म निर्माता ने की कलाकारों के साथ बैठक, दिये टिप्स

गिरिडीह. आदित्य राज एंड जोहार झारखंड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही चिलखारी एक दर्द फिल्म के निर्माता ने कलाकारों के साथ बैठक की. बैठक में फिल्म निर्माता ब्रजमोहन तुरी ने कलाकारों को फिल्म की जानकारी दी. कहा कि फिल्म की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास व टीम भावना की जरूरत है. निदेशक संजय […]

गिरिडीह. आदित्य राज एंड जोहार झारखंड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही चिलखारी एक दर्द फिल्म के निर्माता ने कलाकारों के साथ बैठक की. बैठक में फिल्म निर्माता ब्रजमोहन तुरी ने कलाकारों को फिल्म की जानकारी दी. कहा कि फिल्म की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास व टीम भावना की जरूरत है. निदेशक संजय भारती ने एक-एक पात्र की जानकारी देते हुए कौन कलाकार किस पात्र का अभिनय करेंगे, इसकी घोषणा की. कहा कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों के अलावा वॉलीवूड के अली खान भी अभिनय कर रहे हैं. कहा कि फिल्म में गायक उदित नारायण, इंदु सोनाली, मोहन राठौर, सुप्रिया जोशी समेत स्थानीय गायकों क्रमश: दिवानंद प्रसाद, मानस कुमार मनु, भावना सेठ ने अपनी आवाज दी है. बैठक में पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले की निंदा भी की गयी और दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. मौके पर मुख्य रूप से रवि राज, नागेश्वर राम, वरुण सिन्हा, देवेंद्र पांडेय, प्रदीप राजा, सुनील मंथन ,महेश अमन,सिलास सिंह, गौतम, संतोष कुशवाहा, अक्षय राज, अनिकेत, करण,मो. जावेद,शिबू, कुमोद,दीपक, किशन मंडल,खुश्बू सिंह,सुप्रिया शर्मा,प्रिया, छोटेलाल,संजीत, मो. अनवर, मो. कुरैशी, राजेश रंजन, ऋषभ, संजू, सुरेश लाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें