Advertisement
छात्रों-शिक्षकों ने मौन रख दी श्रद्धांजलि
गिरिडीह : पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल पर तालिबानी हमले में मारे गये बच्चों के शोक में गिरिडीह के नौनिहाल भी शामिल हुए. नृशंस वारदात की गिरिडीह में सर्वत्र निंदा हुई. बुधवार को शैक्षणिक संस्थानों में शोक सभा का आयोजन कर सैनिक स्कूल के मृत बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. सर जेसी […]
गिरिडीह : पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल पर तालिबानी हमले में मारे गये बच्चों के शोक में गिरिडीह के नौनिहाल भी शामिल हुए. नृशंस वारदात की गिरिडीह में सर्वत्र निंदा हुई. बुधवार को शैक्षणिक संस्थानों में शोक सभा का आयोजन कर सैनिक स्कूल के मृत बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी.
सर जेसी बोस में शोक सभा : सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की. शोक सभा में आतंकी हमले की निंदा की गयी और कहा गया कि इस घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाये कम होगी. प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने आतंकवादियों द्वारा की गयी नृशंस हत्या में मारे गये 140 छात्रों व कर्मियों की आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखा.
मौके पर चंद्रमोहन ठाकुर, रमेश कुमार सिन्हा, सपना चक्रवर्ती, सरोज टोप्पो समेत कई शिक्षक व छात्रएं मौजूद थीं. गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय में शोक सभा की अध्यक्षता प्राचार्य सुशील कुमार ने की. मौके पर कई शिक्षक, कर्मी व छात्र मौजूद थे.
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्र ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है. इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम होगी. मौके पर अवधेश पाठक, नागेंद्र मिश्र, हरिशंकर तिवारी, सरिता कुमारी, झुपर महतो, राजेंद्र लाल बर्णवाल, उमेश पांडेय, राजीव सिन्हा, याज्ञवल्लभ शर्मा आदि मौजूद थे.
प्राथमिक शिक्षकों ने की भर्त्सना : इधर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने संघ भवन में एक शोक सभा आयोजित की. इसकी अध्यक्षता बासुकीनाथ राय ने की. शोक सभा में पाकिस्तान में निदरेष छात्रों के जघन्य हत्या पर निंदा प्रस्ताव लाकर इस कायरतापूर्ण रवैये की भर्त्सना की गयी. शिक्षक संगठन के सदस्यों ने कृत्य में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की. शोक सभा में राष्ट्रीय सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह, गौरी शंकर सिंह, परवेज आलम, योगेश्वर महथा, शिव प्रसाद राम, दिवाकर सिंह, संजीव कुमार, नितेश्वर प्रसाद सिन्हा, जितेंद्र कुमार, महेंद्र प्रसाद राय, नरेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे.
अल्पसंख्यक छात्रों ने की निंदा : अल्पसंख्यक छात्रवास चैताडीह में भी एक शोक सभा कर पाकिस्तान में सैनिक स्कूल के छात्रों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की गयी. इसकी अध्यक्षता आजसू छात्र संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद वर्मा ने की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देशों को एकजुट होना चाहिए. मौके पर वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू, मो जावेद, विनोद कुमार, मो जफरूल, मो अजमुल, मुजफ्फर अंसारी आदि उपस्थित थे. इधर, जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन दयाल ने भी तालिबानी हमले में मारे गये छात्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना की कड़ी आलोचना की है.
डुमरी. पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की स्थानीय बुद्धिजीवियों ने निंदा की है. झारखंड कॉलेज डुमरी के प्रभारी प्राचार्य धनेश्वर महतो ने कहा कि अबोध बच्चों की आतंकियों के द्वारा की गई हत्या मानवता के लिए कलंक है. व्याख्याता प्रमोद कुमार सिन्हा, डुमरी निवासी समाजसेवी बैजनाथ प्रसाद वर्णवाल ने भी वारदात की निंदा की. इधर, पेशावर में हुए आतंकी हमले में मारे गये छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को श्रद्धांजलि देने के लिए राजकीय बुनियादी विद्यालय डुमरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी सहित कई स्कूलों में दो मिनट का मौन रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement