बगोदर. तीसरे चरण के चुनाव कार्य में लगाये गये पारा शिक्षकों को कम मेहनताना भुगतान का विरोध संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने किया है़ कहा : तीसरे चरण में लगाये गये पारा शिक्षकों को बतौर मेहनताना 2000 व 2500 रुपये दिये जाने थे, लेकिन इन्हें पूरा भुगतान न कर 1600 व 2000 रुपये दिये जा रहे थे़ शिक्षकों ने इसका विरोध किया.
उन्होंने इस प्रशासनिक रवैये के मद्देनजर आगामी चुनाव कार्य में नहीं जाने की बात भी कही है़ इसे बाबत संघ ने उपायुक्त से भी बात की़ कहा : उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. मौके पर नारायण महतो, वसंत कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार, प्रतीक कुमार, उदेशवर कुमार, रीतलाल प्रसाद वर्मा, अनिल प्रसाद, रवि कुमार, रूपलाल रजक, दामोदर प्रसाद मंडल, मुस्ताक अहमद, राजेश कुमार, भेखलाल चौधरी, शिव चरण महतो, वीरेंद्र कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद, हीरा लाल राय समेत पारा शिक्षक मौजूद थे़