गांडेय. गांडेय प्रखंड मुख्यालय के युवा कमेटी व जेएनवी गांडेय के छात्रों ने गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच शर्ट, पेंट व स्वेटर का वितरण किया गया. इस संबंध में युवा कमेटी के श्याम पाठक व जेएनवी गांडेय के छात्र आजाद तुरी ने बताया कि युवा कमेटी व जेएनवी के छात्र मिल कर गांवों से वस्त्र जमा करते हैं और फिर एक समारोह आयोजित कर जरूरतमंदों के बीच वितरण करते हैं.
वस्त्र वितरण का कार्य पिछले तीन वर्षों से चल रहा है. मौके पर सपन कुमार पाठक, आदित्य कुमार, संयोग गुप्ता, शुभम कुमार, शिवम कुमार, कौशिक पांडेय, आदित्य स्वराज, लक्ष्मी टुडू, दामोदर कुमार, विशाल कुमार, रोशन कुमार, रंजीत कुलकर्णी, विकास कुमार, आनंद महतो, शिव कुमार, लालू यादव, सूरज कुमार, अविनाश कुमार, शाश्वत झा, सुंदरम चौधरी आदि मौजूद थे.