चार पंचायत सेवक व एक रोजगार सेवक को शो-कॉज
जमुआ : जमुआ बीडीओ विकास कुमार राय ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पंचायत सेवक व एक रोजगार सेवक को शो-कॉज पूछा है.
बीडीओ ने बीपीएल परिवार के लाभुकों की जांच कर ठोस प्रतिवेदन नहीं दिये जाने के कारण रेंबा के पंचायत सेवक महावीर दास, चुंगलखार के मंसूर आलम, चचघरा के चेतलाल प्रसाद वर्मा, चरघरा के धनेश्वर रविदास व करिहारी पंचायत के रोजगार सेवक सत्यदेव दास को शो-कॉज पूछा. श्री राय ने कहा कि विकास कार्य में कोताही बरतने वाले प्रखंड कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा.