गिरिडीह . उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में जिला प्रशासन, पुलिस महकमा और उत्पाद विभाग ने अब तक तीन स्थानों पर नकली शराब की फैक्टरी का उद्भेदन किया है. इस दौरान कई लोग पकड़े गये तो भारी मात्रा में नकली शराब भी बरामद की गयी. एक के बाद एक छापामारी हुई, लेकिन नकली शराब बनाने का यह धंधा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. कहा जा रहा है कि नकली शराब की फैक्टरी तक जिल प्रशासन व पुलिस महकमा पहुंच तो रही है, लेकिन इस अवैध कारोबार को परवान तक चढ़ाने का काम करनेवाले मुख्य सरगना तक पुलिस के नहीं पहुंच पाने के कारण ही इस धंधे पर पूर्णत: विराम नहीं लग पा रहा है. सभी पर होगी कार्रवाई : डीएसपीमामले पर डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि पीरटांड़ इलाके में नकली शराब की फैक्टरी के चलने की सूचना मिल रही थी. इसको लेकर पुलिस लगातार सक्रिय रही और अब तक तीन फैक्टरी को पकड़ा गया. इस धंधे में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा कुछ और लोगों का भी नाम सामने आया है, सत्यापन कर जल्द ही उन सभी पर कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
-नकली शराब फैक्टरी के किंगपिन तक नहीं पहुंच पा रही है पुलिस
गिरिडीह . उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में जिला प्रशासन, पुलिस महकमा और उत्पाद विभाग ने अब तक तीन स्थानों पर नकली शराब की फैक्टरी का उद्भेदन किया है. इस दौरान कई लोग पकड़े गये तो भारी मात्रा में नकली शराब भी बरामद की गयी. एक के बाद एक छापामारी हुई, लेकिन नकली शराब बनाने का यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement