गिरिडीह : ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से ड्रग एंड केमिस्ट एक्ट 1940 को बदलने की मांग को लेकर 10 मई को राज्य भर की दवा दुकानें बंद रहेगी. झारखंड में दवा दुकानों की संख्या लगभग 16 हजार है, जबकि पूरे देश में साढ़े सात लाख दवा दुकानें है.
एसोसिएशन के अनुसार सरकार अंग्रेजों द्वारा बनाये गये फार्मेसी एक्ट 1940 में बदलाव करे. यह एक्ट 65 वर्ष पुरानी है. दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की बाध्यता को समाप्त किया जाये, क्योंकि दुकानों में पैक मेडिसीन उपलब्ध है.
इसके लिए फार्मासिस्टों की जरूरत नहीं है. संशोधित नयी दवा नीति 2008 कानून में संशोधन किया जाये. इसे लागू किया गया, तो कई दवाओं पर बंदिश लग जायेगी. इससे आम लोगों को परेशानी होगी.
ड्रग एक्ट में कोई बदलाव नहीं हो. यदि इसमें बदलाव किया गया, तो दवा विक्रेताओं को मिलने वाला मुनाफा में चार से छह प्रतिशत की कमी भी आयेगी.