गिरिडीह : सीसीएल बनियाडीह कोलियरी अंतर्गत जुबली पिट के पीछे सोमवार को लगभग दो दर्जन अवैध खंतों की डोजरिंग की गयी.
इसका नेतृत्व सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह कर रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि अभियान के तहत कई खंतों को डोजरिंग की जा चुकी है. साथ ही अवैध खंता संचालकों की पहचान कर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा रही है.