पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए प्रखंडों से आये थे प्रस्ताव गिरिडीह. डीडीसी दिनेश प्रसाद ने बुधवार को समाहरणालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बेहतर काम करने वाले पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए प्रखंडों से आये प्रस्तावों की समीक्षा की गयी. डीडीसी श्री प्रसाद ने बताया कि सरकार ने उत्कृष्ट पंचायतों का चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. इसके तहत जिले के सात प्रखंडों से प्रस्ताव भेजा गया है. कुल 14 प्रस्ताव प्रखंडों से प्राप्त हुए हैं. डीडीसी ने कहा कि एक पंचायत समिति व दो पंचायत का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा और राज्य सरकार इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजेगी. इसके बाद जिले के दो पंचायत व एक पंचायत समिति को पुरस्कृत किया जायेगा. हालांकि आज की बैठक में दो पंचायत व एक पंचायत समिति के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो इश्तियाक अहमद ने बताया कि अंतिम मुहर लगने के बाद ही प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम, सामाजिक सुरक्षा के प्रभारी सहायक निदेशक एस करकेट्टा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पंचायत मूल्यांकन समिति की बैठक में प्रस्तावों की समीक्षा
पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए प्रखंडों से आये थे प्रस्ताव गिरिडीह. डीडीसी दिनेश प्रसाद ने बुधवार को समाहरणालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बेहतर काम करने वाले पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए प्रखंडों से आये प्रस्तावों की समीक्षा की गयी. डीडीसी श्री प्रसाद ने बताया कि सरकार ने उत्कृष्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement