गिरिडीह. केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विदेशों से काला धन की वापसी को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. केंद्र सरकार ने काला धन वापसी को लेकर एसआइटी का गठन किया गया है. काला धन वापसी का प्रयास तेज है. उक्त बातें उन्होंने रविवार को गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के कारण नामों का खुलासा नहीं हो पा रहा है लेकिन आने वाले दिनों में काला धन रखने वालों के नामों की भी घोषणा सरकार करेगी. उन्होंने ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. जदयू पर निशाना साधते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार के विकास में जदयू सरकार सबसे बड़ी बाधक है. हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बिहार में जदयू सरकार को हटाने का आह्वान जनता से कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जेब में पार्टी को रखे हुए हैं. नीतीश कुमार जात की राजनीति कर रहे हैं. झारखंड विधान सभा चुनाव के बाबत उन्होंने कहा कि पार्टी यहां से चुनाव अवश्य लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया कि पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सीटों के तालमेल को लेकर भाजपा से बात की जायेगी. अगर तालमेल हुआ तो ठीक है. अन्यथा पार्टी अपने बूते झारखंड में चुनाव लड़ेगी.
काला धन वापसी को लेकर केंद्र सरकार गंभीर : उपेंद्र
गिरिडीह. केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विदेशों से काला धन की वापसी को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. केंद्र सरकार ने काला धन वापसी को लेकर एसआइटी का गठन किया गया है. काला धन वापसी का प्रयास तेज है. उक्त बातें उन्होंने रविवार को गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement