विभागीय कार्य हो रहा है प्रभावित, उपभोक्ता भी परेशानतिसरी. उग्रवाद प्रभावित तिसरी प्रखंड में पिछले बीस दिनों से बीएसएनएल की मोबाइल व लैंड लाइन सेवा ठप है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक कार्ड जल जाने के कारण बीएसएनएल व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी. किंतु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. बीएसएनएल व्यवस्था ठप रहने से सरकारी विभागों में भी कामकाज प्रभावित हो रहा है. बताया जाता है कि तिसरी प्रखंड में लगभग डेढ़ हजार उपभोक्ता हैं. तिसरी प्रखंड कार्यालय, तिसरी थाना, पोस्ट ऑफिस समेत कई विभागों की लैंड लाइन सेवा पूरी तरह ठप है. समस्या को लेकर यहां के राजनीतिक दलों के नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं. दूरसंचार सेवा बहाल करने की मांगइधर बीडीओ क्यूम अंसारी ने कहा कि लैंड लाइन सेवा ठप रहने से परेशानी हो रही है. इस संबंध में दूरसंचार विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गयी है. लेकिन कोई फलाफल नजर नहीं आ रहा है. उपभोक्ता सुनील साह, अजय प्रजापति समेत अन्य ने भी जल्द से जल्द इस सेवा बहाल करने की मांग की है. कार्ड जल जाने से उत्पन्न हुई है समस्या : सिन्हादूरसंचार विभाग के एसडीओ एके सिन्हा ने कहा कि कार्ड जल जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि समस्या से हजारीबाग कार्यालय को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है.
BREAKING NEWS
उग्रवाद प्रभावित तिसरी में बीस दिनों से दूरसंचार सेवा ठप
विभागीय कार्य हो रहा है प्रभावित, उपभोक्ता भी परेशानतिसरी. उग्रवाद प्रभावित तिसरी प्रखंड में पिछले बीस दिनों से बीएसएनएल की मोबाइल व लैंड लाइन सेवा ठप है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement