डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बस्ती में शॉर्ट सर्किट से सोमवार को एक मारुति वैन जेएच02एन/7097 में आग लग गयी. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पानी डाल कर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
मारुति का चक्का छोड़ पूरा वैन जल गया. मारुति में आग लगने की खबर से आसपास अफरा-तफरी मच गयी.