10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहौल खराब करनेवालों पर होगी सख्त कारवाई

सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत सचिवालय में शांति समिति की बैठक एसडीएम, मुखिया समेत अन्य हुए शामिल गिरिडीह : सदर प्रखंड की महेशलुंडी पंचायत के कैलीबाद में अवस्थित पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. स्थानीय मुखिया हरगौरी साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, एसडीएम राजेश […]

सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत सचिवालय में शांति समिति की बैठक

एसडीएम, मुखिया समेत अन्य हुए शामिल
गिरिडीह : सदर प्रखंड की महेशलुंडी पंचायत के कैलीबाद में अवस्थित पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. स्थानीय मुखिया हरगौरी साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, एसडीएम राजेश प्रजापति व मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे.
एसडीएम राजेश प्रजापति ने कहा कि क्षेत्र के माहौल को खराब करने का प्रयास जिसने भी किया है, उसकी पहचान की जाएगी और कार्रवाई होगी. कहा कि लोग एक-दूसरे की भावना को समझे और सम्मान करें. इस दौरान उपस्थित लोगों ने इस घटना की निंदा की.
सभी ने कहा कि समाज को तोड़ने का प्रयास करना दुखद है, लेकिन यहां की एकता कभी भी नहीं टूटेगी. इस मौके पर मुमताज अंसारी, मो. निजामुद्दीन, शिवनाथ साव, उमेश दास, मो. नूर अहमद, चांद राशिद, राजेंद्र कुमार, गणेश ठाकुर, पवन राय, गोविंद दास, मो. मुस्तकीम, मो. चांद, मो अली, मो शमशीर, निसार, कमरुद्दीन, गुलजार, दीनानाथ रजक, जाफर अली, पप्पू दास, राजू साव, बाजो दास, राजेंद्र साव, सुरेश मोहाली, बालगोविंद साव, छोटी राणा, किशोरी मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें