17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल-पुलिया व सड़क क्षतिग्रस्त, ग्रामीण परेशान

बेंगाबाद : भारी बारिश के कारण लुप्पी और भलकुदर पंचायत में ध्वस्त हुए आधा दर्जन पुल-पुलिया की मरम्मत तीन साल बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हुई है. टुटे पुल और क्षतिग्रस्त सड़क ने लोगों की जिंदगी को टापू में बदल कर रख दिया है. इससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही […]

बेंगाबाद : भारी बारिश के कारण लुप्पी और भलकुदर पंचायत में ध्वस्त हुए आधा दर्जन पुल-पुलिया की मरम्मत तीन साल बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हुई है. टुटे पुल और क्षतिग्रस्त सड़क ने लोगों की जिंदगी को टापू में बदल कर रख दिया है.

इससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है. पुल-पुलिया के टूटने से मुख्य मार्ग से ग्रामीणों का संपर्क कट गया है. वाहनों का परिचालन पिछले तीन साल से बंद पड़ा है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों व मरीजों को हो रही है.
स्थानीय ग्रामीण बैजनाथ यादव, शिवशंकर मंडल, सोनाराम सोरेन, दिनेश मंडल, महावीर मंडल, मंसूर अंसारी, चंद्रदेव यादव आदि ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व भलकुदर पंचायत के जुड़पनिया, बासंजोर और नैयाडाबर नाला पर निर्मित पुल ध्वस्त हो गया था और पहुंच पथ भी क्षतिग्रस्त हो गया था. उक्त नाला पर बने पुल के ध्वस्त होने के तीन साल बाद भी मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की गयी है.
इससे ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. इतना ही नहीं लुप्पी के ठाकुरघाट और छोटकी नाला पर निर्मित पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. ग्रामीण रामलाल सोरेन, आशिक अंसारी, विनोद पंडित शहादत अंसारी, नसीरूद्दीन अंसारी आदि ने बताया कि पुलिया के टूटने व सड़क के क्षतिग्रस्त होने से तीन साल से ग्रामीण परेशान है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें