देवरी : माइका लदे ट्रक को वनकर्मियों ने पकड़ा गया है. वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह गांव के पास से माइका फ्लैक लदे ट्रक को जब्त कर देवरी पुलिस को सौंप दिया. मामले में ट्रक के मालिक के खिलाफ गिरिडीह न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बताया जाता है कि माइका फ्लैक लदे उक्त ट्रक को गिरिडीह से कोलकाता ले जाना था. चालक देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह स्थित एक रिश्तेदार के घर जाने के लिए ट्रक लेकर इस देवरी थाना इलाके के चतरो खिजुरी से सड़क में आ गया था. ट्रक में छह लाख बीस हजार रूपये कीमत का माइका फ्लैक लदा हुआ होने का अनुमान है. टीम में वनरक्षी नीरज पांडेय, रवि कुमार दास, पवन कुमार विश्वकर्मा, राहुल कुमार शामिल थे. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने वाहन के जब्त किये जाने की पुष्टि की है.