गिरिडीह/पीरटांड़ : जिले के विभिन्न मार्गें से गुजरनेवाले कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. गिरिडीह-डुमरी पथ पर मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा, पीरटांड़ थाना के समीप, लटकट्टो पिकेट व डुमरी चौक के पास बैरियर लगाया गया है. इन सभी स्थानों पर पुलिस के जवानों के साथ अधिकारियों की तैनाती की गयी है.
Advertisement
कांवरिया सुरक्षा को ले पुलिस अलर्ट
गिरिडीह/पीरटांड़ : जिले के विभिन्न मार्गें से गुजरनेवाले कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. गिरिडीह-डुमरी पथ पर मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा, पीरटांड़ थाना के समीप, लटकट्टो पिकेट व डुमरी चौक के पास बैरियर लगाया गया है. इन सभी स्थानों पर पुलिस के जवानों के साथ अधिकारियों की तैनाती की गयी है. सदर […]
सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में यहां जवान तैनात हैं.अंधेरा होने के बाद से ही कांवरियों के वाहनों को रोका जा रहा है, वाहनों की संख्या पर्याप्त होने के बाद ही वाहनों को आगे भेजा जाता है. शनिवार को एसडीपीओ के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में कांवरियों को सुरक्षा के बीच डुमरी की ओर भेजा गया.
शहीद सप्ताह को ले चलता रहा सर्च अभियान : इधर, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले भाकपा माओवादी के शहीद सप्ताह को देखते हुए अंतिम दिन भी पुलिस का सर्च अभियान इलाके में चलता रहा. एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार की अगुआई में पुलिस के जवानों ने पीरटांड़, डुमरी, मुफस्सिल, सरिया, बगोदर, निमियाघाट समेत कई इलाकों में नक्सलियों की खोज की है. वहीं मार्ग पर पड़नेवाले सभी पुल-पुलिया को चेक किया गया.
नक्सलियों के दस्ते की सूचना पर जंगल में पहुंची पुलिस : इधर, बिहार के जमुई से सटे इलाके में नक्सलियों के दस्ते की सूचना पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान में गिरिडीह की ओर से स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान शामिल थे. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार के इलाके में नक्सली पिंटू राणा का दस्ता देखा गया है.
इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने आपस में समन्वय बैठाते हुए अभियान शुरू किया. शुक्रवार की देर रात तक अभियान चलता रहा. वहीं शनिवार को भी पुलिस ने नक्सलियों की खोज की. बता दें कि शनिवार की रात 12 बजे तक नक्सलियों का शहीद सप्ताह चलना है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement