गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुटवाढाब निवासी टुनटुन हजाम की पत्नी सुनिता देवी की मौत शनिवार को शहर के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हो गयी.
महिला की मौत के बाद नगर थाना पुलिस दिये फर्दबयान में टुनटुन ने कहा है कि 20 जून को उसकी पत्नी को आंगनबाड़ी केंद्र खुटवाढाब में आयरन की गोली दी गयी थी. नासमझी में उसने गोली अधिक मात्रा में खा ली. इसके बाद उसके पेट में दर्द होने लगा एवं चक्कर आने लगा. जब उसने पूछा तो पत्नी ने यह बात बतायी थी. इसके बाद आनन-फानन में उसने उसे शुक्रवार की दोपहर को नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां शनिवार इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.