गिरिडीह : नगर थाना इलाके के मकतपुर से बाइक की चोरी हो गयी है. चोरी गयी बाइक मकतपुर ओल्ड पोस्ट ऑफिस लेन निवासी बिनोद वर्मा की है.
भुक्तभोगी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसने अपनी हीरो पैशन प्रो बाइक (जेएच 11 बी-8710) को घर के बाहर खड़ा किया था. कुछ काम के लिए जब घर से निकला तो बाइक गायब मिली. काफी देर तक बाइक की खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. बाइक चोरी की सूचना नगर पुलिस को दे दी गयी है.