देवरी : देवघर से घर लौटने के क्रम में गायब युवक का 11 जून को मधुपुर थाना क्षेत्र के सलैया स्थित लोहराजोर बालू घाट में शव मिलने के तीन दिनों के बाद पोस्टमार्टम कराया गया.
इसके बाद गुरुवार की देर रात को शव उसके गांव गांव धनुकडीह पहुंचा . परिजनों के चीत्कार से गांव में मातम पसर गया. युवक के गायब होने के बाद से 13 दिनों तक बेटे की लौटने की आस में आंखे बिछाये मां संजू देवी ने अपने जिगर के टुकड़े का शव को देख कर बिलख-बिलख कर रोने लगी.
शव देखने घनुकडीह सहित रायडीह, टोलाटांड़, माधोपुर, मकडीहा सहित आस-पास के गांव के लोग जुटे हुए थे. परिजनों की हालत बिगड़ते देख गांव के ग्रामीणों ने महज आधे घंटे के अंदर शव को श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
क्या है मामला
बता दें कि देवरी थाना क्षेत्र के धनुकडीह गांव के पवन राय का पुत्र संदीप कुमार(19) बीते 31 मई को देवघर गया था. वहां से जब घर नहीं लौटा ताे खोजबीन के क्रम में उसके दोस्त ने परिजनों को जानकारी दी कि उसने संदीप काे सलैया स्थित उसके प्रेमिका के घर पहुंचाया था. इसके बाद उसकी प्रेमिका के परिजनों द्वारा पकड़ कर मारपीट की जानकारी मिलने के बाद युवक के चचेरे भाई शंकर राय ने द्वारा युवक की प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ हत्या के नीयत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में युवक के चचेरे भाई शंकर राय ने मधुपुर थाना ने मामला (कांड संख्या 162/19) दर्ज कराया था.
इसके बाद 11 जून को युवक संदीप का क्षत-विक्षत शव सलैया स्थित पतरो नदी के बूढ़ीबगीचा लोहराजोर घाट(मधुपुर) में डंप बालू से बरामद किया गया था. युवक का शव बरामद होने के बाद मधुपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. पोस्टमार्टम के लिए शव को पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया था. इसके तीन दिन के बाद गुरुवार रात को युवक का शव धनुकडीह गांव पहुंचा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.