गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने शनिवार की दोपहर को गिरिडीह-मधुपुर रेलवे ट्रैक पर गरहाटांड़ के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. उम्र लगभग 35 वर्ष के आस-पास है. शनिवार को रेलवे ट्रेक पर युवक का कटा हुआ शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी.
इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर सअनि जीतेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ गरहाटांड़ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सअनि सिंह ने बताया कि शव सड़ गया था और उसमें कीड़ा लगा हुआ था. प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरने से मौत होने की आशंका है. शव की हालत देख कर लग रहा है कि एक-दो दिन पुराना है. एक पैर कटा हुआ था. इसके अलावा पेट फटा हुआ था. ने बताया कि शव का पहचान नहीं हो सकी है. शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है.