11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से मिलें

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ड्राइंग व क्विज का आयोजन गिरिडीह : विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम किया गया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. कमलेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मलेरिया से बचाव और इससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी. इधर चैताडीह […]

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ड्राइंग व क्विज का आयोजन

गिरिडीह : विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम किया गया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. कमलेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मलेरिया से बचाव और इससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी. इधर चैताडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी जागरूकता कार्यक्रम किया गया.

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. कमलेश्वर प्रसाद ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम से बहुत सी जानें बचायी जा सकती है. मलेरिया से बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से मलेरियारोधी किट और औषधियुक्त मच्छरदानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी 186 स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्र में बुखार पीड़ित व्यक्तियों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है.

इधर, कस्तूरबा विद्यालय में मलेरिया के कारण और बचाव की जानकारी दी गयी. बाद में ड्राइंग कंपीटीशन और क्वीज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रितिका रानी प्रथम, मौसमी टुडू द्वितीय और काजल कुमारी तृतीय स्थान पर रही. इस दौरान छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में वार्डन शकीरा बानो, जिला वीवीडी सलाहकार मुकेश कुमार, पंकज कुमार, सुबोध कुमार, मनीष कुमार समेत विद्यालय की शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद थे.

मलेरिया के लक्षण : मलेरिया का सबसे आम लक्षण है अचानक तेज कंपकंपी के साथ ठंड लगना, जिसके फौरन बाद बुखार आता है. चार से छह छह घंटे बार बुखार उतरता है और पसीना आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें