हजारीबाग रोड : हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में नशा खुरानी गिरोह द्वारा एक व्यक्ति को नशा खिला कर 20 हजार रुपये लूट लेने का मामला में प्रकाश आया है़ जानकारी के अनुसार बिरनी थाना क्षेत्र के खरीडीह निवासी विनोद पासवान हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस से कोलकाता से हजारीबाग रोड जा रहा था़ इस दौरान ट्रेन में उसके सामने वाली सीट पर दो व्यक्ति बैठे थ़े.
दोनों ने अपने आप को कोडरमा निवासी बता कर विनोद पासवान से दोस्ती कर ली़ वर्धमान स्टेशन के समीप अपने थैले से लड्ड निकाल कर विनोद पासवान को खिला दिया़ इसके बाद वह नशा के कारण बेहोश हो गया़ इस दौरान दोनों व्यक्ति ने उसके पैकेट से 20 हजार रुपये ले उड़े विनोद पासवान की नींद धनबाद स्टेशन के पास खुली़ घटना की सूचना विनोद पासवान ने आरपीएफ पुलिस को दे दी है.