गावां : गावां थाना क्षेत्र की पिहरा पश्चिमी पंचायत के जगदीशपुर गांव में शुक्रवार की देर रात को दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मामले को लेकर दोनों पक्षों के आवेदन पर गावां थाना में 21 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रथम पक्ष के चंद्र महतो के आवेदन पर जगदीशपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव, चंदन कुमार, विकास कुमार, राजो प्रसाद, बुधन प्रसाद, मुकेश कुमार, उषा कुमारी, ममता कुमारी, अंजु कुमारी, धानो महतो की पत्नी पर कांड संख्या 24/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनका कहना है कि उक्त आरोपियों ने घरेलू विवाद को ले लाठी, डंडा, रड व पत्थर से हमला कर दिया.
वहीं उनके पुत्र इंद्रदेव के पॉकेट से 6000 रुपये व पतोहू दुलारी देवी के गले की सिकड़ी छीन ली. इधर, दूसरे पक्ष के राजेंद्र यादव के आवेदन पर चंद्र महतो, चंद्र महतो की पत्नी, राजेंद्र यादव व उसकी पत्नी, इंद्रदेव यादव व उसकी पत्नी, सुधीर यादव व उसकी पत्नी, कुहचा यादव, चंद्र महतो की पुत्री, सुखन यादव, लालो यादव पर कांड संख्या 25/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उनका कहना है कि डीजे पर गाना बजाने के सवाल पर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर व रड से आरोपियों ने हमला कर दिया. साथ ही 2500 रुपये इंद्रदेव यादव ने छीन लिया. इधर घटना में मुकेश कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन पर गावां थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.